महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। इस खास दिन पर आम जनता के अलावा फिल्मी सितारे भी वोट देने के लिए घर से बाहर वोट देने निकले। इनमें आमिर खान, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित, गोविंदा, प्रीति जिंटा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और गुलजार जैसे कई सितारे मतदान केंद्र पर नजर आए, लेकिन इस दौरान अभिनेत्री जया बच्चन एक मतदान केंद्र अधिकारी पर भड़क गईं।
जी न्यूज की खबर के अनुसार जया बच्चन मुंबई के जुहू स्थिति मतदान केंद्र में पहुंचीं। यहां उनके साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या भी वोट देने पहुंचे। वोट डालकर जया बच्चन जैसे ही बाहर निकली तो मतदान केंद्र के एक अधिकारी पर भड़ पड़ीं। दरअसल जया बच्चन वोट देने के बाद जैसे ही बाहर निकलीं तो उसी वक्त मतदान केंद्र की ड्यूटी पर मौजूद एक अधिकारी ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का निवेदन किया। जिस पर जया बच्चन भड़क गईं।
जया बच्चन ने मतदान केंद्र अधिकारी पर भड़कते हुए कहा- ये बिल्कुल गलत बात है। मैं यहां वोट देने आई हूं। आप लोग आधिकारी हैं। आप लोग तस्वीर मांगने जैसी छोटी बात नहीं कर सकते। मैं आप लोगों की शिकायत ऊपर तक करूंगी। जया बच्चन के इस गुस्से वाले तेवर को देख अधिकारी घबरा गए। इतना ही नहीं जया बच्चन मतदान केंद्र पर मौजूद बाहर खड़ी मीडिया पर भी वह बरस पड़ी। वह कैमरे को धक्का देते हुए गुस्से में जाकर अपनी कार में बैठ गई।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा विधानसभा के लिए भी आज मतदान हुए हैं। इन दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 3,237 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 235 महिलाएं थीं। यहां कुल 8,89,39,600 मतदाता हैं, जिनमें से 4,28,43,635 महिलाएं हैं। यहां भाजपा के सामने दोबारा सत्ता हासिल करने की चुनौती है। महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ रही है, उसका मुकाबला कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन से है।