स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 में हुआ था। अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की शुरुआत करने वाले मंगल पांडे की जिंदगी पर आधारित बॉलीवुड में 'मंगल पांडे: द राइजिंग' नाम से फिल्म बनी है। साल 2005 में रिलीज हुई इस फिल्म को केतना मेहता ने निर्देशित किया था। इसे बॉबी बेदी, केतन मेहता और दीपा साही ने मिलकर प्रोड्यूस किया। फिल्म में आमिर खान, रानी मुखर्जी, अमीषा पटेल, टोबी स्टीफेंस और किरण खेर मुख्य भूमिका में हैं। चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी खास बातें।
'मंगल पांडे' फिल्म के जरिए आमिर खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इससे पहले 2001 में उनकी फिल्म 'दिल चाहता है' रिलीज हुई थी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस रोल के लिए भी परफेक्ट लुक में नजर आए। उन्होंने विग लगाने की बजाय अपने बालों और मूंछों को फिल्म के किरदार के मुताबिक बढ़ाया था।
फिल्म की शूटिंग के वक्त जब क्रू के सदस्य ऊब जाते थे तो आमिर खान माइक्रोफोन के जरिए सेट पर सभी का मनोरंजन करते थे। आमिर अधिकतर अपनी फिल्म के मशहूर गाने 'आती क्या खंडाला' पर परफॉर्म करते थे। इसके अलावा वो अपने एक टीवी एड में बने नेपाली गाइड की भूमिका की मिमिक्री करते थे।
फिल्म में अमीषा पटेल को लेने के लिए आमिर खान ने ही अनुरोध किया था। दरअसल एक गेम शो के दौरान अमीषा के आईक्यू लेवल से आमिर काफी प्रभावित हुए थे। बाद में निर्देशक केतन मेहता ने आमिर के कहने पर अमीषा पटेल को कास्ट किया।
परफेक्शन के लिए आमिर ने इस फिल्म के लिए लंबे बाल कर लिए थे। हालांकि इसकी वजह से उनकी दूसरी फिल्मों पर असर पड़ा और उनकी तारीखें आगे बढ़ानी पड़ी थीं।