Movie Review: मेरा फौजी कॉलिंग
कलाकार: शरमन जोशी, बिदिता बाग, जरीना वहाब, माही सोनी और विक्रम सिंह आदि।
लेखक, निर्देशक: आर्यन सक्सेना
रेटिंग: **1/2
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसी फिल्म का ट्रेलर जारी करें तो समझ यही आता है कि फिल्म किसी फौजी के शौर्य या बलिदान की कहानी होगी। फिल्म का पोस्टर भी यही बताता है। यहां तो फौजी भी दो दो हैं। फिल्म ‘मेरा फौजी कॉलिंग’ एक अच्छी फिल्म है। लेकिन, इसका प्रचार प्रसार जिस नजरिये से किया गया है वह अलग पैकेजिंग में निकली एक अलग ही विषय वस्तु है। फिल्म की पृष्ठभूमि, इसकी कथा वस्तु और इनके चरित्रों के अनुसार अगर इसके कलाकारों की महीना दो महीना वर्कशॉप हुई होती तो ये फिल्म कमाल की हो सकती थी। फिल्म में बिदिता बाग ने फिर एक बार साबित किया कि वह किसी फिल्म का मजबूत स्तंभ हो सकती है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशकों को इस काबिल अदाकारा पर नजर डालनी ही चाहिए। वह तापसी पन्नू, यामी गौतम और अदिति राव हैदरी की टक्कर की अभिनेत्री हो चुकी हैं।