दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर फिल्मों में अपने शानदार अभिनय, जबरदस्त लुक की वजह से जाने गए। इसके अलावा वह अपनी बेबाकी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते। ऋषि कपूर को लेकर एक बात और कही जाती है कि वे काफी गुस्सैल थे। उन्हें किसी भी बात पर बहुत जल्दी गुस्सा आ जाया करता था। एक बातचीत के दौरान खुद ऋषि कपूर ने भी यह बात स्वीकार की थी कि वह भी एक इंसान हैं और उन्हें भी गलत चीजों पर गुस्सा आता है। ऐसा ही एक बार तब हुआ, जब ऋषि कपूर को निर्देशक ने उनके निक नेम चिंटू से पुकारा। इसे लेकर एक बेहद दिलचस्प किस्सा है।
बता दें कि ऋषि कपूर का निक नेम चिंटू था। इंडस्ट्री में सब उन्हें चिंटू जी के नाम से बुलाते थे। लेकिन, एक बार निर्देशक ने उनका नाम लेते हुए चिंटू के आगे जी नहीं लगाया, इस बात पर ऋषि कपूर भड़क गए। दरअसल, यह वाकया ऋषि कपूर की फिल्म 'सागर' की शूटिंग के दौरान का है। ऋषि कपूर इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के डायरेक्टर थे रमेश सिप्पी। कमल हासन के साथ उनका एक सीन फिल्माया जाना था।
ऋषि कपूर ने एक मीडिया बातचीत के दौरान उस घटना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, 'सीन रेडी था तभी रमेश जी ने कमल को 'कमल जी' कहकर बुलाया, लेकिन मुझे चिंटू बोला।' ऋषि कपूर ने आगे कहा कि यह बात उन्हें पसंद नहीं आई और उन्होंने रमेश सिप्पी से कहा कि कमल मुझसे जूनियर है और आप उसे 'कमल जी' कह रहे हैं और मुझे चिंटू। ऐसा क्यों? ऋषि कपूर का सवाल सुन रमेश सिप्पी ने कहा कि, यार चिंटू में सम्मान वाली फिलिंग नहीं आती है। यह सुनकर ऋषि कपूर ने वहां तो कुछ नहीं बोला, लेकिन इस बात से वह आहत हो गए।
इस घटना के बाद ऋषि कपूर ने उस दिन यह तय कर लिया कि वह जीवन में कभी अपने बच्चों का कोई निक नेम नहीं रखेंगे। यही कारण है कि ऋषि कपूर ने अपने बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर और बेटी ऋद्धिमा का घर का कोई नाम नहीं रखा।