देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों साथ साथ बॉलीवुड में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक कई फिल्मी सितारों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर है। इसी बीच अभिनेत्री और राजनेता नगमा भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी।
नगमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'कुछ दिनों पहले मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली थी। कल मैंने कोविड 19 टेस्ट कराया। मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है इसलिए मैंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है। कृपया सभी ध्यान रखें और आवश्यक सावधानी बरतें। यहां तक कि वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद भी।'
उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स उनके जल्द ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं। साथ ही कई फिल्मी सितारों ने भी नगमा के ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आलिया भट्ट की मां अभिनेत्री सोनी राजदान ने भी नगमा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना ख्याल रहने की सलाह दी है।
सोनी राजदान ने लिखा, 'नगमा कृपया अपना ध्यान रखें। एक और जांच करवा लें। यदि आपके अंदर लक्षण नहीं हैं, तो यह एक गलत पॉजिटिव हो सकता है। यदि लक्षण हैं, तो उम्मीद है कि वह हल्के होंगे।'
बता दें कि नगमा की तरह ही अभिनेता परेश रावल भी वैक्सीन लेने के बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। 21 मार्च को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 'दुर्भाग्य से मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो कोई भी पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आया है उनसे निवेदन है कि वह अपना टेस्ट करा लें।'