देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद शुरू हुए मनोरंजन के काम में कोरोना वायरस लगातार विघ्न डाल रहा है। कोरोना वायरस ने ताजा रुकावट पैदा की है कुछ ही समय पहले 'जुग जुग जियो' फिल्म की शूटिंग में। नवंबर के महीने में इस फिल्म के मुख्य कलाकार अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और प्राजकता कोली ने इसकी शूटिंग शुरू की थी। और अब सूत्रों ने खबर दी है कि फिल्म के मुख्य कलाकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से शूटिंग को रोक दिया गया है।
घटना बीते बृहस्पतिवार की है जब फिल्म के कलाकारों को शारीरिक रूप से स्वस्थ न होने की वजह से उनका कोरोना वायरस का परीक्षण करवाया गया। इस परीक्षण में नीतू सिंह और वरुण धवन की कोरोना वायरस से परीक्षण की रिपोर्ट सकारात्मक आई। कुछ खबरें अनिल कपूर को भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात कहती हैं लेकिन अनिल के भाई बोनी कपूर में यह साफ कर दिया है कि अनिल कपूर की रिपोर्ट नकारात्मक आई है। और, वह शूटिंग स्थल चंडीगढ़ से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।
कुछ दिनों पहले जब नीतू सिंह फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के लिए मुंबई से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुईं तब उन्होंने अपने असुरक्षित होने की आशंका जताई थी। और जब चंडीगढ़ जाकर उन्होंने शूटिंग की शुरुआत की, तब भी उन्होंने कोरोना वायरस के प्रति अपने डर को जाहिर किया था। इस महामारी से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां के चाक-चौबंद होने के बावजूद नीतू सिंह और वरुण धवन इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इनके साथ ही फिल्म के निर्देशक राज मेहता भी इस संक्रमण की चपेट में हैं। जाहिर है कि फिलहाल के लिए फिल्म की शूटिंग बंद है।
फिल्म 'जुग जुग जियो' से जुड़े इस मामले के बारे में अमर उजाला ने इसके आधिकारिक प्रवक्ता से भी बात करने की कोशिश की लेकिन साफ तौर पर कुछ भी कहा नहीं गया। हो सकता है कि शाम तक प्रोडक्शन हाउस अपनी तरफ से एक आधिकारिक बयान साझा करे। 'जुग जुग जियो' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें वरुण धवन और कियारा आडवाणी एक जोड़े की भूमिका निभा रहे हैं। इन दोनों के माता-पिता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे नीतू सिंह और अनिल कपूर।