बॉलीवुड और टीवी के गलियारों में हर वक्त कुछ न कुछ नया होता रहता है। कभी किसी फिल्म का पोस्टर, टीजर या ट्रेलर सामने आता है तो कोई सेलेब्स किसी नए लुक में नजर आता है। ऐसे में इस पैकेज में हम आपको बताते हैं संक्षिप्त में पांच खबरें।
प्रिंस-युविका ने जीता नच बलिए 9?
डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 के विनर्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आ रहे हैं। इन सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार शो के विजेता प्रिंस और युविका हैं। वहीं प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के बाद अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी को पहले रनरअप और विशाल आदित्य व मधुरिमा तुली की जोड़ी को दूसरी रनरअप कंटेस्टेंट जोड़ी का दावेदार बताया जा रहा है। हालांकि अमर उजाला इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
फरवरी 2020 में रिलीज होगी लालू यादव पर आधारित 'लालटेन'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव के जीवन पर आधारित फिल्म लालटेन अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म लालटेन एक भोजपुरी फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार में यश कुमार नजर आएंगे। वहीं राबड़ी देवी का किरदार स्मृति सिन्हा निभाएंगी।
कथक करेंगी सनी लियोनी
आइटम नंबर से सभी का दिल जीतने वालीं सनी लियोनी अब एक नए अवतार में नजर आएंगी। दरअसल सनी लियोनी जल्द ही आपको कथक करती नजर आएंगी। नी लियोनी एक ग्रुप डांस 'अभिमन्यु' में नजर आएंगी, जिसे कथक डांसर संदीप महावीर कोरियोग्राफ कर रहे हैं। एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वो इस डांस के लिए 12 घंटे प्रेक्टिस करती हैं। वहीं इस परफॉर्मेंस में सनी 15 किलो को लहंगा पहनकर डांस करती नजर आएंगी।
बिजिल का बॉक्स ऑफिस पर धमाका
तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म बिजिल दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। बिजिल ने रिलीज के पांच दिनों में 200 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं करण जौहर ने भी फिल्म की तारीफ की है। बता दें कि फिल्म बिजिल 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इसके साथ ही बॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन की बात करें तो हाउसफुल 4 ने 111.82 करोड़ रुपये, सांड की आंख ने 8.51 करोड़ रुपये और मेड इन चाइना ने 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।