हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड वेब सिरीज 'क्वांटिको' की शूटिंग पूरी की है । अब प्रियंका दो साल बाद बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म 'भारत' से वापसी करने जा रही हैं । प्रियंका का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके चलते वो विवादों में घिर गई हैं ।
वीडियो में प्रियंका 68वें एमी अवार्ड्स के दौरान जर्नलिस्ट से बात कर रही हैं । यहां वो हिंदी फिल्मों का मजाक उड़ाती हैं । प्रियंका कहती हैं कि Indian Films is all about hips and boobs।
ऐसा कहने के बाद प्रियंका जर्नलिस्ट को बॉलीवुड फिल्मों का डांस करके दिखाने लगती हैं । प्रियंका अब इस वीडियो को लेकर ट्रोल हो रही हैं। ट्रोलर्स इसे प्रियंका की शर्मनाक हरकत बता रहे हैं ।
कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि शायद प्रियंका भूल चुकी हैं कि वो बॉलीवुड से ही फेमस हुई हैं । बता दें कि इससे पहले प्रियंका अपने हॉलीवुड सीरियल 'क्वांटिको' में भारतीयों को आतंकवादी दिखाने पर भी ट्रोल हुई थीं ।
इस पर प्रियंका को सोशल मीडिया पर काफी लताड़ लगी थी। बाद में प्रियंका ने इस पर माफी मांग ली थी। प्रियंका ने कहा- मैं दुखी और शर्मिंदा हूं कि क्वांटिको के एपिसोड की वजह से भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची। मैं माफी मांगती हूं। मुझे इंडियन होने पर गर्व है।