लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों से उत्साहित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया। फिल्म का प्रीमियर आज शाम दिल्ली में रखा गया है, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को आमंत्रित किया गया है। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाती फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी इस चुनाव के दौरान खासी चर्चा में रही। इस फिल्म को पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के साथ ही रिलीज किया जाना था, लेकिन राजनीतिक दलों की शिकायतों के बॉम्बे हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट औऱ चुनाव आयोग तक पहुंचने के बाद फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई।
अब आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद फिल्म को लेकर फिर हलचल तेज हुई है। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और फिल्म में मोदी का किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय सोमवार की सुबह नागपुर पहुंचे और वरिष्ठ बीजेपी नेता नितिन गडकरी से मिले। नितिन गडकरी ने नागपुर में फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का नया पोस्टर रिलीज किया। गडकरी ने इस मौके पर विवेक और संदीप को फिल्म की कामयाबी के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
संदीप सिंह कहते हैं, ‘फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ एक राजनीतिक विचारधारा की कहानी नहीं है। यह एक आम भारतीय इंसान की कहानी है जिसने अपने दृढ़ निश्चय और हौसले के बूते दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सबसे बड़ी कुर्सी अपने बूते हासिल की। ये एक ऐसी प्रेरक कहानी है जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए।’
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का प्रीमियर आज शाम दिल्ली में हो रहा है। इस प्रीमियर में देश की तमाम जानी मानी हस्तियां, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और फिल्म से जुड़े कलाकार शिरकत करेंगे।