साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकार शमशुद्दीन इब्राहिम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शमशुद्दीन इब्राहिम पर आरोप है कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर जुआ खेल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने उनके अलावा 11 अन्य लोगों की भी गिरफ्तार किया है।
शमशुद्दीन इब्राहिम तमिल फिल्मों के जाने- माने अभिनेता हैं। उनके फैंस उन्हें शाम के नाम से जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो चेन्नई पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों उनके घर पर जुआ खेलते हुए पकड़ा था। हालांकि थोड़ी ही देर बाद जमानत मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया था। पुलिस ने छापेमारी अपने सूत्रों से मिली जानकारी के बाद की थी।
कोडंबक्कम पुलिस को पता चला है कि शमशुद्दीन इब्राहिम अपने अपार्टमेंट में जुआ खेलते और खिलवाते हैं। इसके बाद पुलिस ने पूरी टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कुछ और लोग भी इसमें शामिल हैं। हालांकि,पुलिस को सोमवार की शाम को और कोई मशहूर अभिनेता नहीं मिला है। पुलिस ने छापेमारी में गेम बोर्ड, टोकन और लाखों रुपये जब्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शमशुद्दीन इब्राहिम 'फोकर' नाम से एक क्लब भी चलाते हैं। साथ ही वह कई और अवैध गतिविधियों में भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया है कि शमशुद्दीन इब्राहिम सहित अन्य लोग लॉकडाउन के बाद से ही यहां पर जुआ खेल रहे थे। अपार्टमेंट में रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक जुआ खेला जाता था। खबरें बताती है कि पुलिस ने यह छापा उस घटना के एक दिन बाद मारा है जब एक ग्रेजुएशन कर रहे छात्र ने अपने आप को खत्म कर लिया। दरअसल वह छात्र ऑनलाइन गेमिंग में 20 हजार रुपये गंवा बैठा था। इन रुपयों के जाने से वह अवसाद में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली।
कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से कई होटल इस समय क्वारंटीन सेंटर बने हुए हैं। ऐसे में खबर है कि इन होटलों को लगातार जुए के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही उन्हें कोई ठोस जानकारी मिलेगी, वैसे ही फिर से छापेमारी करेंगे। आपको बता दें कि शमशुद्दीन इब्राहिम मशहूर कलाकार और मॉडल हैं। वह तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय कर चुके हैं। शमशुद्दीन इब्राहिम ने अपनी फिल्मों लेसा लेसा, अय्यरकई में अपने अभिनय से सुर्खियां बटोरी हैं।
पढ़ें: बिहार बाढ़ में शख्स ने बेटे और भैंसों को खोया, मदद के लिए सोनू ने बढ़ाया हाथ, इस तरह करेंगे सहायता