देशभर के सिनेमाघरों में चोल वंश के वैभव के साथ झंडे गाड़ने वाली पोन्नियिन सेल्वन मंडे टेस्ट में थोड़ी पिछड़ती नजर आई। शुरुआती तीन दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में रविवार के मुकाबले सोमवार (3 अक्तूबर) को भारी गिरावट दर्ज की गई। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि यह फिल्म सोमवार को कितनी कमाई कर पाई और रविवार के मुकाबले इसका कलेक्शन कितना घट गया?
मंडे टेस्ट में ऐसा रहा पीएस-1 का हाल
बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 19.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो रविवार के मुकाबले करीब 50 फीसदी कम रहा। दरअसल, फिल्म ने रविवार को 39.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसके बाद महज तीन दिन में इस मूवी का कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार हो गया था।
Bigg Boss 16: टीना दत्ता, मान्या सिंह और सौंदर्या पर भारी पड़ी एक गलती, बिग बॉस से मिली यह सजा
कहां हुई कितनी कमाई?
पीएस-1 की कमाई की बात करें तो इसने सबसे ज्यादा कलेक्शन तमिल भाषा में किया। सोमवार के शुरुआती आंकड़ों को जोड़ लिया जाए तो तमिल भाषा में यह फिल्म करीब 104.95 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसके बाद तेलुगू का नंबर आता है। इस भाषा में फिल्म ने अब तक करीब 12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, हिंदी में पीएस-1 का अब तक का कलेक्शन करीब 10 करोड़ रुपये का रहा है। इसके अलावा मलयालम में भी फिल्म ने करीब ढाई करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
दुखद: स्टेज पर परफॉर्म करते-करते दुनिया से चले गए ओडिया सिंगर मुरली महापात्रा, लोगों को याद आए केके