इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही एक ऐसी हुंकार भरी थी, जो देखने-दिखाने लायक थी। पहले दिन कमाई के झंडे गाड़ने वाली मणिरत्नम निर्देशित इस फिल्म ने महज तीन दिनों में ही सिनेमाघरों में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया था। रिलीज के तीसरे दिन ही सौ करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लेना किसी भी फिल्म के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होता है। लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई थी, जिसमें मंगलवार को थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिला था। लेकिन बीते दिन एक बार फिर 'पीएस 1' का कलेक्शन अनुमान के मुताबिक कम रहा था। वहीं अब फिल्म के सातवें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक 'पीएस 1' को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है।
Ahimsa: 'भल्लालदेव' के भाई अभिराम करने जा रहे हैं टॉलीवुड में डेब्यू, रिलीज हुआ तेलुगू फिल्म 'अहिंसा' का टीजर
देशभर के सिनेमाघरों में चोल वंश के वैभव के झंडे गाड़ने वाली 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने पहले दिन धमाकेदार कमाई की थी। ओपनिंग डे पर 'पीएस 1' ने 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी थी। दूसरे दिन भी फिल्म ने इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस अपनी गाड़ी को बढ़ाते हुए 34.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तीसरे दिन विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा और ऐश्वर्या राय बच्चन से सजी इस फिल्म ने 39.2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। जिसके बाद फिल्म ने शुरुआती तीन दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। लेकिन मंडे में फिल्म की रफ्तार लड़खड़ा गई और मणिरत्नम निर्देशित फिल्म की कमाई में 50 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को 'पीएस 1' ने सिर्फ 19.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था।
Sindoor Khela: दशमी पर माता के रंग में रंगी नजर आईं रानी मुखर्जी-काजोल, जमकर खेला सिंदूर, तस्वीरें हुईं वायरल
सोमवार को घटे कलेक्शन के बाद 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' की कमाई में मंगलवार को उछाल देखा गया था। पांचवें दिन फिल्म ने 23.50 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन फिल्म अपनी रफ्तार कायम नहीं रख पाई और छठवें दिन 'पीएस 1' सिर्फ 20.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में ही सफल रही। मणिरत्नम निर्देशित इस फिल्म के कलेक्शन में बुधवार के मुकाबले गुरुवार (6 अक्तूबर) को भारी गिरावट दर्ज की गई। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार को महज 10 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है। 6 अक्तूबर को सामने आए यह आंकड़े अभी तक की कमाई में सबसे कम हैं, जो 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है। इसके बाद 'पोन्नियिन सेल्वन 1' का कुल कलेक्शन 182.45 करोड़ रुपये हो गया है।
Kantara Hindi Trailer: दर्शकों के लिए ‘कांतारा’ के मेकर्स ने किया बड़ा एलान, इस दिन जारी करेंगे फिल्म का हिंदी ट्रेलर
फिल्म 'पीएस 1' एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसकी कहानी चोल साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई। इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने काफी वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। वहीं, चिनाय विक्रम भी मुख्य भूमिका में हैं।
दिन |
फिल्म का कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
पहला दिन |
36.5 |
दूसरा दिन |
34.6 |
तीसरा दिन |
39.2 |
चौथा दिन |
19.25 |
पांचवा दिन |
23.50 |
छठा दिन |
20.30 |
सातवां दिन |
10 |
कुल कलेक्शन |
182.45 |