ओटीटी कारोबार में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते देश में संचालित होने वाले ओटीटी भी फिल्मी सितारों के सहारे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिन नेटफ्लिक्स ने अपना सालाना कार्यक्रम टुडुम आयोजित किया तो सोमवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने एक नया कार्यक्रम शुरू किया अभिनेता वरुण धवन के साथ। हिंदी सिनेमा में अपनी पोजीशन बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत कर रहे वरुण धवन एक तरह से प्राइम वीडियो के सूत्रधार की भूमिका निभाने जा रहे हैं और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली नई सीरीज व अन्य कार्यक्रमों की अग्रिम जानकारी इसके ग्राहकों को नियमित रूप से देने के लिए प्राइम वीडियो से करार कर चुके हैं।
कोरोना काल के दौरान फिल्में रिलीज करने का एक विकल्प बनकर उभरा ओटीटी प्लेटफॉर्म अब लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। यही वजह है कि अब मेकर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता और मांग को देखते हुए लगातार नए-नए कंटेंट पेश कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो वरुण धवन का एक नया शो प्राइम बे लेकर आ रहा है। वरुण धवन ने बताया, ‘इस तरह के शो करने की प्रेरणा मुझे मीडिया से ही मिली है। वर्षों से मेरा मीडिया से नाता है, मैंने देखा है कि किस तरह से ब्रेकिंग न्यूज निकालने के चक्कर में हमारे दोस्त मेहनत करते हैं।'
Tuesday Fitness: कभी मोटी होने पर मिलते थे ताने, फिर जानें कैसे रानी चटर्जी ने तय किया फैट से फिट तक का सफर
प्राइम बीए (Prime BAE) का कॉन्सेप्ट ही यही है कि बिफोर एनीवन एल्स यानी 'किसी और से पहले'। वरुण धवन कहते हैं, 'दर्शकों को इससे पहले आने वाले शो के बारे में किसी और जानकारी मिले, सबसे पहले हम आने वाले शो से जुड़ी बातें दर्शको से शेयर करेंगे।' अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली सीरीज और फिल्मों के बारे में वरुण धवन कहते हैं, 'प्राइम वीडियो के शो के अंदर की खबर पाना असम्भव काम होता है लेकिन इस शो के माध्यम से दर्शकों को आने वाले शो के बारे में बहुत सारी दिलचस्प बातें जानने को मिलेंगी।'
Vikram Vedha Advance Booking: ‘विक्रम वेधा’ की कमजोर एडवांस बुकिंग से हड़कंप, कसौटी पर ऋतिक की ब्रांड वैल्यू