रातों-रात सोशल मीडिया क्वीन बनने वाली प्रिया प्रकाश लंबे समय बाद एक बार फिर चर्चा में हैं । हाल ही में प्रिया को मुंबई फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया । खबरों की मानें तो प्रिया यहां अपना पहला कॉमर्शियल ऐड शूट करने आई थीं।
प्रिया का 30 सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद वो एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं इसलिए उन्हें ऐड मिलना तो लाजमी है । लेकिन खास बात यह है कि प्रिया इस ऐड के लिए जो फीस चार्ज कर रही हैं उसे सुन आपके होश भी उड़ जाएंगे ।
प्रिया अपने पहले ऐड के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं । एक न्यूकमर के लिए यह फीस बहुत ज्यादा है । प्रिया ने सोशल मीडिया पर अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए इतनी फीस मांगी होगी । अगर ऐसा ही रहा तो फीस के मामले में प्रिया प्रकाश, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को भी पीछेेे छोड़ देंगी ।
बता दें कि प्रिया अपने इंस्टाग्राम पर किसी ब्रांड के प्रोडक्ट को एंडोर्स करने के लिए 7.5 लाख रुपए लेती हैं । इंस्टाग्राम पर प्रिया के फॉलोवर्स की संख्या 60 लाख पहुंच गई है । वहीं इंस्टाग्राम पर प्रिया के वीडियो को एक करोड़ लोग तक देख लेते हैं ।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर प्रिया तीसरी ऐसी सेलेब्रिटी हैं जिनके सबसे कम समय में 6 लाख फॉलोवर्स हुए थे । इससे पहले कायली जेनर और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम आता है ।