26 सेकेंड के एक वीडियो ने प्रिया प्रकाश वॉरियर को सोशल मीडिया पर इतना पॉपुलर बना दिया था कि वह कुछ ही घंटो में देश की जानीमानी हस्ती बन गईं। इस वीडियो की वजह से वह इंटरनेट सेंसेशन गर्ल बन गई हैं। आपको बता दें कि प्रिया ने उस वीडियो में सिर्फ अपने फेशियल एक्सप्रेशन्स का इस्तेमाल कर लोगों को रातोंरात अपना दीवाना बना दिया है। हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो एक फैनसाइट पर रिलीज किया गया है। प्रिया प्रकाश वॉरियर इस वीडियो में बहुत ही सिंपल नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि वह अपनी पहली मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव' (Oru Adaar Love) के रिलीज होने से पहले ही देशभर में फेमस हो गई थीं। 'मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)' वीडियो में उनकी आंखों के इशारों ने लोगों का दिल जीत लिया था। हालांकि प्रिया के नए वीडियो में देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा है कि यह वही लड़की है जिसे आज पूरा देश जानता है।
प्रिया इस वीडियो में बहुत ज्यादा सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं। प्रिया ने चेहरे पर कोई मेकअप नहीं किया है और न ही आंखों से कोई अदाकारी दिखाई है। प्रिया इस वीडियो में बगीचे में साधारण कपड़े पहनकर घूमती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में प्रिया को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि ये वही प्रिया है जो रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं।
आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वॉरियर का जन्म त्रिशूर (केरल) में हुआ था। रातोंरात सोशल मीडिया पर छा जाने वाली प्रिया फिलहाल त्रिशूर के विमला कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। अपनी फिल्म 'ओरू अदार लव' में भी प्रिया ने एक छात्रा का किरदार निभाया है। उनकी यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिलहाल प्रिया नए प्रोजेक्ट की तलाश में हैं।