आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर से हुई थी। इस रॉयल शादी के कई वीडियो सामने आ चुके हैं । बरात से लेकर फेरों तक के इनसाइड वीडियो को लोगों ने देखा । आकाश की बरात में रणबीर कपूर, शाहरुख खान, गौरी खान, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय और मीका सिंह जैसे बड़े सितारे बराती बनकर पहुंचे थे ।
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी । जब बरात निकली तो इसे देख ऐसा लगा कि जैसे कोई कॉन्सर्ट हो रहा हो । चलते-फिरते स्टेज पर बड़े-बड़े सिंगर गाना गा रहे हैं । बराती उन गानों पर झूमते नजर आए ।
हाल ही में बरात का एक नया वीडियो सामने आया है । इसमें प्रियंका चोपड़ा बराती बनकर खूब नाचीं । साथ में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट भी डांस करते दिख रहे हैं । ये चारों 'गोरी नाल इश्क मीठा' गाने पर डांस कर रहे हैं ।
प्रियंका ने ग्रे कलर की शिमरी साड़ी पहनी हुई है । प्रियंका, आकाश की शादी में अपनी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ पहुंची थीं । पिछले दिनों प्रियंका के भाई का भी रोका हुआ था । इसी वजह से प्रियंका, निक के साथ यूएस से भारत आई थीं ।
इस फंक्शन में प्रियंका के करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। प्रियंका की होने वाली भाभी का नाम इशिता है । अभी शादी की डेट सामने नहीं आई है । प्रियंका ने खुद भी अपने भाई और भाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।