बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने फैंस के साथ प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजों को साझा करते रहते हैं। प्रशंसको को भी अपने चहेते स्टार के बारे में जानने की एक्साइटमेंट बनी रहती है। इस समय कान महोत्सव में बॉलीवुड हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं वहीं कई सेलिब्रिटीज की नई फिल्में आने वाली हैं तो कुछ ने अपनी निजी जिंदगी के खास पल साझा किए हैं। तो चलिए 10 तस्वीरों के जरिए जानते हैं कि आपके पसंदीदा सितारों की लाइफ में क्या चल रहा है।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपने पति निक जोनस संग रोमांटिक अंदाज में दिखाई देती हैं वहीं निक भी उन्हें प्यार जताने को कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब प्रियंका ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह कार में बैठी दिखाई दे रही हैं। खास बात यह है कि कार पर मिसेज जोनस लिखा दिखाई दे रहा है वहीं प्रियंका ने कैप्शन के जरिए निक को इसके लिए शुक्रिया कहा है। तो जाहिर तौर पर उन्हें ये खास तोहफा उनके मिस्टर राइट यानी पति निक जोनस से मिला है।
इस समय बॉलीवुड के स्टार किड अपनी आगामी डेब्यू फिल्म आर्चीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में खुशी कपूर से लेकर सुहाना खान तक कई स्टार किड्स को एक साथ लॉन्च किया जा रहा है। अब खुशी कपूर ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह आर्चीज लुक में दिखाई दे रही हैं।
टीवी अभिनेत्री हिना खान इस बार 75वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से हर दिन खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अब उन्होंने एक बार फिर से कान फेस्टिवल के नए लुक की तस्वीरें शेयर कर सारी लाइम लाइट लूट ली है। इन तस्वीरों में वह येलो कलर के थाई स्लिट सिल्क गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी सिजलिंग तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने अपने बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह ग्रे, व्हाइट कलर की डीप नेक लाइन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।