बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार निक जोनस की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। जैसे-जैसे शादी की डेट पास आ रही है दोनों के फैंस में भी उत्सुकता बढ़ती जा रही है। वहीं ये स्टार कपल भी इस शादी को खास बनाने में कोई सर नहीं छोड़ रहा है।
शादी से पहले देसी गर्ल प्रियंका ने अमेजॉन के साथ मिलकर 14,131.86 अमेरिकी डॉलर की वैडिंग रजिस्ट्री गाइड को तैयार की। सिर्फ इतना ही नहीं इस वैडिंग रजिस्ट्री गाइड में प्रियंका के पसंदीदा गिफ्ट भी शामिल हैं। बता दें कि ऐसा ट्रेडिशन है कि वैडिंग रजिस्ट्री गाइड की मदद से शादी में आने वाले मेहमानों को यह जानने में आसानी मिलती है कि नए कपल को शादी में क्या तोहफे दिए जाएं।
इस तरह से ये भी पता चलता है कि दोनों को अपने पर्सनल और घर में किन चीजों की जरूरत है। हाल ही में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था कि, 'उन्हें अमेजॉन के साथ वैडिंग रजिस्ट्री गाइड तैयार की है और उन्हों ऐसा करने में बहुत मजा भी आया। साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि अमेजॉन ने 100,000 डॉलर की यूनिसेफ को आर्थिक मदद भी की है।
चलिए अब जरा प्रियंका की लिस्ट भी देख लीजिए। पीसी की लिस्ट में बर्तन, पालतू सामान, यात्रा बैग, घरेलू सामान और स्नोबोर्ड, स्केट्स, इनडोर बाइक, डंबेल सेट और टेबल टेनिस सेट जैसे फिटनेस उपकरणों चाहिए। प्रियंका अपने कुत्ते डायना को भी नहीं भूली। पीसी अपनी डायना के लिए गुलाबी रंग के कुत्ते का कॉलर, जीपीएस पालतू ट्रैकर, कुत्ते रेनकोट और पालतू बिस्तर चाहती हैं।
साथ ही वह कैनन आईवीआई वायरलेस मिनी फोटो प्रिंटर, $ 2,500 एलजी ओएलडीडी टीवी, एयर प्यूरीफायर और अमेज़ॅन इको लुक जैसे तकनीकी उत्पाद भी चाहती हैं। हालांकि भारत में लोगों को शादी या दुल्हन रजिस्ट्री के बारे में कम जानकारी है। लेकिन अमेरिका और यूरोप में ये काफी लोकप्रिय है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मेहमानों को शादी के तोहफे खरीदने के लिए आसान बनाता है। साथ ही ऐसा करने से कपल को जो चाहिए वह भी मिल जाता है।