निर्देशक मणिरत्नम की नई फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन’ (पीएस 1) ने रिलीज के पहले तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मार दी है। वहीं, इसके साथ ही रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की हिंदी रीमेक का कलेक्शन पहले तीन दिन में 40 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंचता दिख रहा। फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन’ इस साल अब तक रिलीज हुईं तमिल फिल्मों में सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी रही है। वहीं फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की विफलता ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि हिंदी सिनेमा के दर्शक अब दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक कतई पसंद नहीं कर रहे हैं। बीते सात महीनों में ये सातवीं रीमेक फिल्म है जिसे हिंदी भाषी दर्शकों ने पूरी तरह नकार दिया।
South Remakes in Hindi: ‘विक्रम वेधा’ जैसा ही रहा इन सात रीमेक फिल्मों का हाल, पढ़िए पूरा रिपोर्ट कार्ड
‘पोन्नियिन सेल्वन’ की शानदार कमाई
फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन’ ने 30 सितंबर को रिलीज के पहले ही दिन 36.50 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग लेते हुए इसके पहले रिलीज हुई कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल की तमिल फिल्म ‘विक्रम’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म ने दूसरे दिन 34.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया और रविवार के शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से ये फिल्म रिलीज के तीसरे दिन करीब 38 करोड़ रुपये कमाती दिख रही है। इसके साथ ही फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन पार्ट वन’ ने रिलीज के पहले तीन दिन में ही सौ करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के तेलुगू और हिंदी संस्करणों ने भी इन तीन दिनों में अच्छी कमाई की है।
Ponniyin Selvan 1 Movie Review: दक्षिण भारत के स्वर्णिम युग की बेहतरीन झांकी, फिल्म देखने से पहले समझिए कहानी
‘विक्रम वेधा’ की हालत खराब
वहीं, महज 10 करोड़ रुपये में बनी तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की 175 करोड़ रुपये की लागत से बनी हिंदी रीमेक पहले तीन दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर डोलती दिख रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 10.58 करोड़ रुपये का कारोबार करके न सिर्फ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ब्रांड वैल्यू को तगड़ा झटका दिया बल्कि फिल्म का पहले दिन कम से कम 15 करोड़ रुपये कारोबार होने की उम्मीद लगाए बैठे ट्रेड विशेषज्ञों के अनुमानों पर भी इसने पानी फेर दिया। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सिर्फ 12.70 करोड़ रुपये रहा और रविवार के शुरुआती आंकड़े भी बहुत अच्छे नहीं है। देर शाम तक मिले रुझानों के मुताबिक फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रविवार को बमुश्किल 15 करोड़ रुपये कमाती दिख रही है। इस हिसाब से फिल्म का पहले तीन दिन का कलेक्शन 38 करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना है।
Vikram Vedha Review: लखनऊ के वेधा बेताल ने बोली पूरब की लंगड़ी भोजपुरी, वीभत्स से डर कर भागे बाकी नाट्य रस
अब तक की टॉप 5 फिल्में
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ से पहले साल 2022 में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में पहले सप्ताहांत पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्में इस प्रकार हैं:
फिल्म |
पहले सप्ताहांत पर कमाई
(आंकड़े करोड़ रुपये में) |
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा |
120.75 |
भूल भूलैया 2 |
55.96 |
सम्राट पृथ्वीराज |
39.40 |
गंगूबाई काठियावाड़ी |
39.12 |
लाल सिंह चड्ढा |
37.96 |
इस हफ्ते का घमासान
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता व रश्मिका मंदाना की हिंदी फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज हो रही है। इस हफ्ते रिलीज हो रहीं कुछ अन्य प्रमुख फिल्में इस प्रकार हैं:
रिलीज डेट |
फिल्म |
5 अक्तूबर |
गॉड फादर (तेलुगू) |
6 अक्तूबर |
मजा मा (डिजिटल रिलीज) |
7 अक्तूबर |
गुडबाय |
7 अक्तूबर |
हिंदुत्व |
7 अक्तूबर |
नजरअंदाज |
7 अक्तूबर |
चक्की |