पोर्न वीडियो बनाने के मामले में फंसे राज कुंद्रा फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। इसी मामले में इस साल फरवरी के महीने में गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया गया था। बीते रोज राज कुंद्रा की व्हाट्सएप चैट सामने आई थी। जिसमें वो और उनकी टीम के लोग गहना की गिरफ्तारी से बेहद परेशान हो गए थे। शिल्पा शेट्टी से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने इस केस में गहना वशिष्ठ से पूछताछ के लिए समन भेजा है। गहना का कहना है कि वह फिलहाल भोपाल में हैं। इस बीच गहना ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी है।
गहना वशिष्ठ ने लिखा सच आएगा सामने
अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में गहना वशिष्ठ ने लिखा है कि सच जल्दी ही सामने आएगा। वह लिखती हैं, भगवान सबको देखता है और सबका हिसाब यहीं होता है। आज मैं फंसी हूं कल तुम फंसोगी। गहना वशिष्ठ किन लोगों की तरफ इशारा कर रही हैं, ये तो उनकी पोस्ट से जाहिर नहीं हो रहा है।
गहना वशिष्ठ ने लिखा सच आएगा सामने
अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में गहना वशिष्ठ ने लिखा है कि सच जल्दी ही सामने आएगा। वह लिखती हैं, भगवान सबको देखता है और सबका हिसाब यहीं होता है। आज मैं फंसी हूं कल तुम फंसोगी। गहना वशिष्ठ किन लोगों की तरफ इशारा कर रही हैं, ये तो उनकी पोस्ट से जाहिर नहीं हो रहा है।