बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जहां भी जाते हैं वहीं अपनी एनर्जी से पूरी पार्टी की लाइमलाइट लूट लेते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरू में देखने को मिला जहां रणवीर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान सभी उस समय हैरान रह गये जब 'खिलजी' ने सद्गुरु को अपने साथ थिरकने के लिए आमंत्रित किया।
रणवीर और सदगुरू के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर और सद्गुरु जग्गी वासुदेव दोनों साथ में उछल उछलकर नाच रहे हैं। रणवीर ने डांस करते हुए सद्गुरु की स्टेप्स को फॉलो किया और डांस के बाद उन्हें गले लगाया।
रणवीर ने डांस के इस वीडियो को खुद ट्विटर पर पोस्ट किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी डांस'
कार्यक्रम के बीच एक दिलचस्प किस्सा उस समय हुआ जब रणवीर से एक शख्स ने कुछ मिनट डांस करने के लिए कहा और इस पर रणवीर ने जवाब देते हुए कहा, कुछ मिनट? तुम जानते हो मैं कुछ मिनट डांस करने के लिए कितने करोड़ लेता हूं? रणवीर की इस बात पर सभी खिलखिला कर हंस दिए।