निर्देशक कबीर खान की फिल्म ‘83’ की रिलीज के बाद इसमें कपिल देव का लीड किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह लंबी छुट्टियों पर जाने की बात सोच रहे हैं। सोमवार को जारी एक बयान में रणवीर ने कहा, ‘मुझे शायद विश्राम लेना चाहिए।जीवन से जुड़े और अनुभव एकत्र करने चाहिए। अपनी झोली में और अधिक अलग-अलग किरदारों को रखना चाहिए और फिर काम पर वापस आना चाहिए।’ रणवीर ने ऐसा क्यों कहा, इसका कोई कारण तो सामने नहीं आया है लेकिन उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उत्साहजनकर परिणाम न मिलने और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की नई फिल्म ‘गहराइयां’ के सिनेमाघरों में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी पर चले जाने से लोग इसे जोड़कर देख रहे हैं।
हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन रहे रणवीर सिंह लगातार बेहतरीन फिल्में करते रहे हैं। एक दशक से अधिक के अपने करियर में रणवीर ने खुद को अपनी पीढ़ी के कलाकारों में मजबूती से स्थापित किया। रणवीर किरदारों के हिसाब से खुद को बदलने में माहिर रहे हैं। बाजीराव से लेकर पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी तक, सिम्बा, गली बॉय और अब 83 में कपिल देव के रूप में कपिल ने साबित किया कि वह किसी भी किरदार में सहजता से उतर सकते है।
हिंदी सिनेमा को करीब से जानने वाले मानते हैं कि रणवीर ने अपनी अदाकारी में परदे पर बार बार मौलिकता दिखाई है। उन्होंने बिना किसी रिफरेंस प्वाइंट के किरदारों को परदे पर जीवंत किया है। रणवीर कहते हैं, ‘हमेशा से मेरी यह निरंतर कोशिश रही है कि आप मुझे एक खांचे में नहीं रख सकते। आप मेरा दायरा तय नहीं कर सकते। मैं किसी भी परिभाषा में कैद नहीं होना चाहता। मुझे लगता है कि अगर मेरी पहचान तय कर दी जाएगी तो ये मेरी मौलिक प्रकृति को सीमित कर देगा। एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहूंगा कि मेरी कोई सीमा नहीं है। मेरे क्राफ्ट में असीम संभावनाएं हैं। वे अनंत हैं।’
किरदारों के साथ अपने प्रयोगों के बारे में रणवीर का मानना है कि इनका कोई अंत नहीं है। वह कहते हैं, ‘मैं कितना खुद को और जान सकता हूं और कितने अलग अलग किरदारों में तब्दील हो सकता हूं, इसका कोई अंत नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। अगर मैं एक जैसा ही काम करता रहूंगा तो मैं ठहर जाउंगा। मुझे शायद विश्राम लेना चाहिए। जीवन से जुड़े और अनुभव एकत्र करने चाहिए। अपनी झोली में और अधिक अलग अलग किरदारों को रखना चाहिए और फिर काम पर वापस आना चाहिए।’
रणवीर सिंह की इस साल रिलीज के लिए प्रस्तावित फिल्मों में जयेशभाई जोरदार, सर्कस के अलावा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शामिल हैं। निर्देशक शंकर के साथ उनकी एक रीमेक फिल्म भी प्रस्तावित है। यशराज फिल्म्स की जयेशभाई जोरदार और रोहित शेट्टी की सर्कस की शूटिंग वह पूरी कर चुके हैं। करण जौहर के निर्देशन में बन ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का भी बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है।