एक्टर रणवीर शौरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। सिर्फ यही नहीं रणवीर शौरी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी जाने जाते हैं। अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही किया, जब एक यूजर ने उन्हें कंगना रणौत का मेल वर्जन बता डाला। पूरा मसला क्या है आइये आपको बताते हैं।
दरअसल, रणवीर शौरी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी की तारीफ होनी चाहिए कि उन्होंने सारी रैली कैंसल कर दी जबकी उन्हें पता है कि उनके जीतने की कोई आशा नहीं है।' रणवीर का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया।
एक्टर के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप कुछ नहीं, बस कंगना रणौत के मेल वर्जन हैं। बेवकूफ।' इस पर रणवीर शौरी भी चुप नहीं बैठे उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए अक्षय कुमार का मजेदार वायरल जीआईएफ शेयर किया जिसमें वह कहते नजर आते हैं, 'तेरी जली ना?'
तो वहीं अन्य एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आप अब तक कैसे जिंदा हैं? मतलब कैसे? क्या रीढ़ की हड्डी के बिना इंसान जी सकता है?’ तो एक्टर ने इस पर जवाब दिया, 'गिद्धों के कोसने से गाय नहीं मरती।' बता दें कि फरवरी माह में रणवीर शौरी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया था। फिलहाल, अब अभिनेता स्वस्थ हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर शौरी सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ 'टाइगर' सीरीज के तीसरे पार्ट में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी भी अहम रोल में होंगे। इसके पहले रणवीर शौरी फिल्म लूटकेस और अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे।