म्यूजिक रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ के जरिए अपनी अलग आवाजों के चलते पांच साल पहले दुनिया भर में शोहरत बटोरने वाली गायिकाओं हशमत सुल्ताना का नया म्यूजिक वीडियो इन दिनों मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है। आमतौर पर पंजाबी गाने ही गाने वाली हशमत सुल्ताना के इस हिंदी सिंगल की चर्चा इसकी फीमेल लीड रीना जैन की वजह से ज्यादा हो रही है। रीना दक्षिण भारतीय फिल्मों का जाना पहचाना चेहरा हैं। तमाम हिट कमर्शियल्स के बाद आया उनका ये सोलो म्यूजिक वीडियो अपनी लोकेशन और अपने प्रस्तुतीकरण के लिए भी सराहा जा रहा है। रीना जैन कथानक आधारित फिल्मों का जाना पहचाना नाम रही हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनकी खास पहचान है। उनकी तमाम शॉर्ट फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज होती रही हैं। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली रीना ने विदेश में काफी शोज किए हैं।
अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘तू मेरा हो नहीं पाया’ की कल्पना के बारे में रीना बताती हैं, ‘ये म्यूजिक वीडियो इंडीपेंडेट म्यूजिक का एक नया प्रयोग है। इसकी खासियत ये है कि इसमें प्रेम के दो अलग अलग पहलुओं को अलग अलग नजरियों से दिखाया गया है। गाने भी हमने इस कॉन्सेप्ट पर दो बनाए हैं। पहला गाना नायक के नजरिये से प्रेम की परिभाषा दिखाता है तो दूसरा गाना वह है जिसमें नायिका की तथाकथित बेवफाई की असली वजह सामने आती है।’
‘तू मेरा हो नहीं पाया’ को महिला और पुरुष दोनों स्वरों में अलग अलग बनाया गया है। पुरुष स्वर वाले म्यूजिक वीडियो में सिद्धांत माधव की आवाज है वहीं महिला स्वर वाले वीडियो की आवाजें दी हैं हशमत और सुल्ताना ने। हशमत सुल्ताना का नाम पांच साल पहले सुर्खियों में खूब आया था और तब उन्हें नूरा सिस्टर्स के मुकाबले में उतरी नई जोड़ी माना गया था। रीना जैन कहती हैं, ‘प्रेम का एक ही मंत्र होता है, ‘तत् सुखे सुखे त्वम्’ यानी जिससे हम प्रेम करते हैं, उसके सुख में ही अपना सुख देखना। ये म्यूजिक वीडियो प्रेम की इसी भारतीय थाती को खूबसूरती से पेश करता है।’
म्यूजिक वीडियो ‘तू मेरा हो नहीं पाया’ का संगीत अच्छा है। गाने की कंपोजीशन हशमत सुल्ताना की आवाज के हिसाब से रखी गई है। सबसे अच्छा पहलू गाने का ये है कि दोनों गायिकाओं ने इसे बहुत ऊंचे सुर में गाने की कोशिश नहीं की है। गाना उनकी सधी हुई आवाज के चलते काफी अच्छा बन पड़ा है। वीडियो की शूटिंग के दौरान शिमला और आसपास के इलाकों को भी काफी खूबसूरती से दिखाया गया है। गाने का स्टोरी बोर्ड थोड़ा कमजोर है और इसके क्लाइमेक्स को बेहतर किया जा सकता था।
रीना जैन बताती हैं, ‘कोरोना लॉक डाउन में फिल्मों व वेब सीरीज की शूटिंग रुक जाने से तमाम कलाकार इन दिनों मुंबई से बाहर दूर दराज के इलाकों में छोटे छोटे प्रोजेक्ट कर रहे हैं। मेरा फोकस हालांकि अब भी फिल्में और वेब सीरीज ही हैं, लेकिन जब तक फिल्मों और वेब सीरीज का काम शुरू नहीं होता, हर कलाकार व तकनीशियन खुद को कहीं न कहीं व्यस्त रखना चाहता है। लेकिन, इस दौरान भी सावधानी की बहुत जरूरत है। हमने भी शूटिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का हर समय पालन किया।’