आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म आरआरआर में उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। इस फिल्म में आलिया सीता मां का किरदार निभा रही हैं। आलिया की ये तस्वीर देखकर फैंस उनसे प्रभावित होते नजर आ रहे हैं।
आरआरआर में आलिया के सीता लुक की जो तस्वीर सामने आई है उसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर इस तस्वीर के सामने आने से उनके फैंस की खुशी दोगुनी हो चुकी है। इस तस्वीर में आलिया भट्ट हरे रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर में वो भगवान श्रीराम की मूर्ति का आगे बैठे नजर आ रही हैं। वहीं उनके आगे पूजा की टोकर भी रखी हुई है। इस फिल्म का निर्देशन बाहुबली फेम एसएस राजामौली कर रहे हैं। गौरतलब है कि सीता के किरदार के लिए आलिया का लुक बेहद साधारण रखा गया है, लेकिन इसमें भी वो बेहद दमदार नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस फिल्म में आलिया के साथ जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और राम चरण अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें ये सभी कलाकार पहली बार एक साथ नजर आएंगे। अजय देवगन आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे।
राजामौली ने इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज करने का मन बनाया है। फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग करते हुए राजामौली को काफी समय बीत चुका है और कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने जानकारी दी है कि अब वह फिल्म का क्लाइमैक्स सीक्वेंस शूट करने जा रहे हैं। फिल्म इतिहास पर आधारित है इसलिए स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का भारी काम होगा। यह फिल्म काफी बड़े बजट की है।