दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (S P Balasubrahmanyam Funeral) का शुक्रवार को निधन हो गया। वह पिछले कुछ महीने से अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार को उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान फिल्मी सितारों के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां और उनके प्रशंसक मौजूद रहे।
बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार शनिवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के थमाराईपक्कम गांव में उनके फार्म हाउस पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। एस पी बालासुब्रमण्यम की अंतिम विदाई से पहले पूरे तिरुवल्लूर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
कोरोना वायरस महामारी के चलते पाबंदियों के बावजूद एसपीबी (SP Balasubramanyam) के आवास पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक एकत्रित हो गए।
एस पी बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने पुजारियों के मंत्रोच्चारण के बीच पिता का अंतिम संस्कार किया, जिसके बाद 24 पुलिस कर्मियों ने उन्हें बंदूक की सलामी दी और बाद में उनके पार्थिव शरीर को दफना दिया गया।
एक्टर विजय ने हाथ जोड़कर एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि दी। उनके अंतिम संस्कार में AIADMK नेता डी जयकुमार और आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री अनिल कुमार यादव भी शामिल हुए।