सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सैफ अली खान से लेकर करीना कपूर खान और उनके बच्चों तैमूर और जहांगीर की तस्वीरों को अक्सर सबा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने पिता की बेहद पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में सबा अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी, नेहरू के बगल में बैठे हुए हैं। यह उनकी जवानी की फोटोग्राफ है, जिसमें आस-पास अन्य लोग भी मौजूद हैं।
इस तस्वीर में मंसूर अली खान पटौदी ने काले रंग का गला बंद कोट पहन रखा है और वह सामने की तरफ देख रहे हैं। सबा अली खान ने पिता की इस दुर्लभ तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, हमेशा एक क्षण। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने अपने पिता की स्मृतियों को याद किया है। तस्वीर शेयर करते हुए सबा अली खान ने लिखा है, नेहरू और अब्बा।
इसके साथ ही उन्होंने इस तस्वीर पर कई सारे हैशटैग लगाये हैं, जिनमें मंसूर अली खान पटौदी, जवाहरलाल नेहरू, प्रधानमंत्री, दिल्ली आदी हैं।
सबा अली खान द्वारा नेहरू के साथ शेयर की गई अपने पिता की तस्वीर को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर पर फैंस की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर को 18 सौ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह लेजेंड्स। वहीं, एक अन्य यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, दोनों ही मेरे पसंदीदा हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, टाइगर अंकल कितने युवा दिख रहे हैं। कई यूजर्स ने उनकी इस तस्वीर पर दिल वाली ईमोजी बनाई है।
सबा अली खान ने कुछ दिनों पहले अपनी मां शर्मिला टैगोर और दिवंगत पिता मंसूर अली खान पटौदी की सगाई की पुरानी तस्वीर यूजर्स के लिए डाली थी। जिस पर उनके फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी थी। यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर थी, जिसमें शर्मिला और मंसूर अली को शाही अंदाज में दिखाया गया था। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में शर्मिला और मंसूर एक समारोह के दौरान फर्श पर बैठे थे। दोनों के गले में माला थी। शर्मिला जहां भारी रेशमी पोशाक में माथे पर मांगटिके के साथ दिख रहीं थीं, वहीं मंसूर के कंधों के चारों ओर एक शॉल था। सबा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कम और परिवार की तस्वीरें ज्यादा डालती हैं।