फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सागर को जिम में वर्कआउट करते वक्त अचानक सीने में दर्द हुआ और इसके तुरंत बाद वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद सागर पांडे को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सलमान खान के करीबी रहे सागर पांडे सिनेमा इंडस्ट्री में उनके बॉडी डबल की तरह काम करने के लिए जाने जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजू श्रीवास्तव की तरह ही सागर के निधन का कारण भी हर्ट अटैक को ही बताया जा रहा है। शुक्रवार को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त सागर के सीने में बहुत तेज दर्द उठा और वह जमीन पर गिर गए। उनके गिरने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर म्युनिसिपल हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स में उनकी उम्र करीब 40-45 बताई जा रही है।
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद अब अचानक साग पांडे के गुजर जाने से पूरा फिल्मी जगत सन्न रह गया है। सागर के निधन की पुष्टि इंडस्ट्री के उनके दोस्त प्रशांत वाल्डे और शांतनु घोष ने की है। आपको बता दें सागर लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से की थी। इस फिल्म में भी सागर ने सलमान खान के बॉडी डबल की तरह काम किया था। ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद सागर कई फिल्मों में नजर आए थे, जिनमें ‘बॉडीगर्ड’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘ट्यूबलाइट’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले सागर 5 भाइयों में सबसे बड़े थे और वह अपने पूरे परिवार का खर्च उठाते थे। उनके निधन से उनके परिवार के साथ-साथ फिल्मी सितारों को भी तगड़ा झटका लगा है। कुछ समय पहले ही सागर ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में हुई परेशानियों के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी। महामारी के उस दौर को याद करते हुए सागर ने बताया था कि उस समय रोजगार के सारे रास्ते बंद हो गए थे। बेरोजगारी से जूझते हुए उन्होंने शो करके पैसे कमाकर अपना घर चलाया था। सागर ने बताया था कि उन्होंने अपने करियर में 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।