बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज तांडव को लेकर विवादों में हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज पर भगवान राम, नारद और शिव के अपमान के आरोप लग रहे हैं। इस फिल्म के खिलाफ कई जगहों पर शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों में सैफ के पुतले भी जलाए जा रहे हैं। इस बीच मुंबई में स्पॉट किए सैफ अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
तांडव को लेकर चल रहे विवाद के चलते सैफ अली खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। ये वीडियो सैफ के घर के बाहर का है।
शुक्रवार दोपहर को सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ उनके घर की बिल्डिंग के बाहर स्पॉट किए गए। वीडियो में सैफ तैमूर के साथ घर के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान जब पैपराजी ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की तो वे नाराज हो गए।
सैफ ने पैपराजी से गेट से बाहर निकालने को कहा। इसके बाद उनके गार्ड ने भी पैपराजी से वहां से निकलने को कहा और साथ ही गेट बंद करने का इशारा किया। इस बात के लिए पैपराजी ने उनसे माफी भी मांगी।