बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनकी पत्नी करीना कपूर खान ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। करीना ने सैफ की फनी फोटोज को शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन लिखा है, जिसे फैंस ही नहीं सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं। करीना के इस पोस्ट पर सभी कमेंट कर सैफ को बधाई दे रहे हैं।
दरअसल, करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सैफ अली खान की दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में सैफ कार में ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने व्हाइट और ब्लू कलर की टीशर्ट के साथ चश्मा लगा रखा है। पहली तस्वीर में वह पाउट बनाते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी में हैरानी भरा पोज दे रहे हैं। दोनों ही तस्वीरों में सैफ बड़े ही फनी लग रहे हैं और उनका ये अंदाज सभी को पसंद आ रहा है।
तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा, 'दुनिया के बेस्ट मैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ️तुम इस क्रेजी राइड को और भी क्रेजी बना देते हो और मैं इसे किसी और तरह से नहीं चाहती। ये तस्वीरें सबूत हैं। आई लव यू मेरी जान और मुझे कहना है कि तुम्हारा पाउट मेरे से भी बेहतर है। क्या कहते हो दोस्तों?' सैफ की इन फनी फोटोज पर फैंस के साथ ही उनकी बहन सबा अली खान, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, रितेश देशमुख समेत कई सितारों ने कमेंट कर बधाई दी है।
बता दें कि सैफ अली खान ने 2012 में खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं तैमूल अली खान और जेह। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं, तो करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।