सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' की रिलीज के 31 साल पूरे हो गए हैं। यह वही फिल्म थी जिसमें पहली बार सलमान लीड रोल में नजर आए थे और इसी से वे मशहूर हो गए थे। इसी फिल्म से भाग्यश्री ने अपना डेब्यू किया था। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म एक किस्सा काफी मशहूर है जो सलमान ने खुद शेयर किया था।
पतले होने से परेशान थे सलमान
जब सलमान खान ने फिल्मों में एंट्री की तब वह काफी दुबले थे। इस वजह से वह काफी परेशान भी रहते थे। एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि 'मैंने प्यार किया' के सेट पर वह 30 रोटियां और खूब केले खाया करते थे।
सिर्फ 2 करोड़ में बनी फिल्म
1989 में बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' का बजट महज 2 करोड़ रुपये था। इस फिल्म के लिए फीस के तौर पर सलमान खान को सिर्फ 31 हजार रुपए दिए गए थे। रिलीज होने के बाद फिल्म को दर्शकों में बहुत पसंद किया और इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। इस फिल्म ने 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
शीशे पर करना पड़ा Kiss
भाग्यश्री की ये पहली फिल्म थी। परिवार वालों ने उन्हें फिल्म में कोई भी किसिंग सीन करने से मना कर दिया था। फिल्म के लिए पहली बार उन्होंने जींस और वन पीस ड्रेस पहनी थी। फिल्म में जो किसिंग सीन था उसके लिए सलमान और भाग्यश्री के बीच कांच की दीवार लगा दी गई थी। हालांकि ये आइडिया उस वक्त काफी कामयाब रहा।
फिल्म के दौरान भाग्यश्री ने कर ली शादी
फिल्म की शूटिंग के दौरान ही भाग्यश्री ने अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर हिमालय दासानी से शादी कर ली थी। ये शादी मंदिर में हुई थी जिसमें सलमान और सूरज बड़जात्या पहुंचे थे। इस शादी में परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ था।