बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने नए साल की पूर्व संध्या अपने दोस्तों के साथ पनवेल स्थित फार्महाउस पर सेलिब्रेट की। अभिनेता-राजनेता बीना काक ने पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
सलमान ने न्यू ईयर की पार्टी के लिए काले रंग की शर्ट, सफेद जैकेट और गले में चांदी की चेन पहनी है। इस तस्वीर में अभिनेता के साथ बीना नजर आ रहीं हैं। बता दें कि बीना, सलमान खान की सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं और सलमान खान उनके साथ फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' में काम कर चुके हैं। उनकी बेटी अमृता काक भी इस पार्टी में शामिल हुईं।
इस पार्टी में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी शामिल हुईं। उन्होंने फार्महाउस में चल रही पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए और कैप्शन में लिखा, "नमस्ते 2022"।
यूलिया वंतूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी लोग फैंस को नए साल की बधाईयां देते नजर आए. वीडियो में यूलियां समेत संगीता बिजलानी और काक बीना भी नजर आ रहीं हैं।
सलमान करीब दो हफ्ते से अपने फार्महाउस पर हैं। अभिनेता को वहां एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का भी सामना करना पड़ा जब पिछले हफ्ते उन्हें एक सांप ने काट लिया। उन्हें अस्पताल में कुछ घंटे बिताने पड़े लेकिन उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई।