सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान कहे जाते हैं और उनके फैंस भी उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं। बॉलीवुड में एक मात्र सलमान खान ही ऐसे अभिनेता हैं, जो किसिंग सीन से परहेज करते हैं। सलमान खान किसी फिल्म से पहले अपने नो किस क्लॉज को साफ कर देते हैं और उसी के बाद फिल्म की शूटिंग के लिए फाइनल हां करते हैं। नो किस क्लॉज के पीछे सलमान खान एक बड़ा कारण बताते हैं, हालांकि शाहरुख खान, अजय देवगन और आमिर खान जैसी बड़ी हस्तियां फिल्मों में ऐसे सीन देने से नहीं कतराते हैं।
फिल्म 'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री और सलमान खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस जोड़ी की काफी समय तक चर्चा रही थी। एक बार एक फोटोग्राफर ने सलमान खान से फोटोशूट के दौरान किस करने को कहा था लेकिन उन्होंने ऐसे करने से मना कर दिया था। जब यह बात भाग्यश्री को पता चली तो उनकी नजर में सलमान खान के लिए सम्मान और ज्यादा बढ़ गया था। इस बात का खुलासा भाग्यश्री ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।
भाग्यश्री ने कहा, एक मशहूर फोटोग्राफर थे, वो अब नहीं हैं। वो सलमान और उनके कुछ सेंसेशनल फोटो लेना चाहते थे। इसलिए वो सलमान को एक तरफ ले गए और बोले कि जब मैं कैमरा सेटअप करूंगा, आप उन्हें लिप्स पर किस कर लेना। मगर, सलमान ने सीधे इंकार कर दिया।' भाग्यश्री ने बताया, 'उस समय हम सब नए थे तो फोटोग्राफर ने सोचा कि वह जो चाहे करवा लेंगे। मुझे नहीं लगता कि उन्हें या सलमान को पता था कि मैं पास में खड़ी हूं और सब सुन लूंगी। मैं उनकी बात सुनकर हैरान हो गई थी,
मगर तब ही सलमान ने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करने वाले। अगर आपको ऐसा कोई पोज चाहिए तो पहले भाग्यश्री से पूछना होगा। भाग्यश्री ने कहा कि मैं सलमान के जवाब की वाकई कद्र करती हूं और तब मुझे एहसास हुआ कि मैं सही लोगों के साथ थी। वहीं, फिल्म की शूटिंग के दौरान सूरज बड़जात्या ने भाग्यश्री और सलमान को मनाने के लिए बड़ी मशक्कत की थी। दोनों ही इस लिपलॉक के लिए बिलकुल तैयार नहीं थे। तब सूरज बड़जात्या ने एक कांच का गिलास दोनों के बीच लगाया और इस तरह ये सीन शूट हो सका।
इसके बाद से सलमान ने आज तक कोई भी किस नहीं दिया। इसकी बड़ी वजह उनका 'नो किस क्लॉज' है। फिल्मों में आने से पहले ही उन्होंने फैसला ले लिया था कि वो कभी किसी हीरोइन को लिप पर किस नहीं करेंगे। सलमान ने खुद से किया ये वादा आज तक नहीं तोड़ा। फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद वो इस बात को क्लियर कर लेते हैं कि फिल्म में कोई किस सीन ना हो। साथ ही सलमान का ऐसा मानना भी है कि उनकी फिल्में पूरी फैमिली के लिए होती हैं। इसलिए ऐसे सीन सही नहीं है।