सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने डांसिंग टैलेंट की बदौलत काफी शोहरत हासिल कर ली है। हरियाणा में सलवार कमीज पहन डांस करने वाली सपना अब मॉडर्न हो चली हैं। बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनने के बाद उन्होंने अपने लुक्स पर ध्यान देना शुरू किया और अब वो काफी बदल गई हैं। सपना ने इस बीच कई फिल्मों में भी काम किया।
हाल ही में सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी (Neelam Choudhary) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो सपना चौधरी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सपना की मां मिट्टी के चूल्हे पर रोटियां पकाती नजर आ रही हैं ।
वीडियो के बैकग्राउंड में सपना चौधरी की आवाज आ रही है । सपना अपनी मां से पूछती हैं कि आप क्या कर रही हैं? इसपर उनकी मां कहती हैं मैं रोटी बना रही हूं। इसके बाद सपना वहां बैठी एक और महिला से भी बातचीत करती हैं।
सपना के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स सपना और उनकी मां की तारीफ कर रहे हैं । उनका कहना है कि बेटी सुपरस्टार होने के बावजूद मां चूल्हे पर खाना पका रही हैं । ये उनका देसी अवतार है।
एक यूजर ने लिखा, "सपना जी मान गए इतने पैसे होने के बाद भी आप देसी स्टाइल में रहते हो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मां तो मां होती हैं सपना जी।" सपना के डांसिंग वीडियो के बीच उनकी मां का ये वीडियो फैंस का दिल जीत गया ।