एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने 28 जुलाई को अपना 33वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर फैंस समेत इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाईयां दीं। हुमा के भाई और एक्टर साकिब सलीम ने खास अंदाज में उन्हें विश किया और एक वीडियो शेयर किया।
साकिब का ये वीडियो देख साफ जाहिर है कि भाई-बहन के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है। शेयर किए गए वीडियो में हुमा के साथ साकिब भी हैं। बचपन की इन तस्वीरों में दोनों बेहद क्यूट लग रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए साकिब ने कहा- 'हॉलीवुड स्टार, आप मेरे साथ-साथ अपने आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित कर रही हैं। मैं दुआ करता हूं कि आप ऊंचाइयों की नई बुलंदियां छुएं। पहली दफा ऐसा हुआ है कि मैं जन्मदिन पर आपके साथ नहीं हूं। लव यू। आप एक बोनीफाइड मूवी स्टार हैं।'
साकिब के अलावा डायरेक्टर फराह खान, एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा और रिया चक्रवर्ती ने भी हुमा कुरैशी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। फराह खान ने लिखा कि 'उसे वो सब पता है जो एक स्मार्ट वूमेन को पता होना चाहिए। हंसी आपको लंबे समय तक के लिए मजबूत रखेगी। हैपी बर्थडे डार्लिंग हुमा।'
हुमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से की थी जिसने उन्हें कामयाबी के मुकाम पर पहुंचा दिया था। हुमा को हिंदी सिनेमाजगत में 6 साल हो चुके हैं और इतने कम समय में ही उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली। हुमा की मुख्य फिल्मों में एक थी डायन, डेढ़ इश्किया, बदलापुर और अक्षय कुमार के साथ जॉली एलएलबी 2 है।
हुमा कुरैशी ने इतिहास में बैचलर की ड्रिगी दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से ली। इसके साथ ही दिल्ली में वो थियेटर ग्रुप से भी जुड़ी रहीं। फिल्मों में आने से पहले हुमा कुरैशी कई विज्ञापनों में नजर आई थीं। इन विज्ञापनों में पियर्स साबुन, सैमसंग और नेरोलेक शामिल थे। हुमा कुरैशी हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज लैला में दिखीं। इसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।