लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में एक तरफ जहां कई सितारे अपने फैंस को समझाइश देते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ सितारे अपने फैंस का मनोरंजन करने में जुटे हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के नॉक-नॉक जोक्स वायरल हो रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम के साथ नॉक-नॉक जोक्स वीडियो बनाकर फैंस के साथ साझा कर रही हैं। ऐसी ही एक जोक में सारा अली खान कहती हैं- नॉक नॉक (knock knock)। इस पर इब्राहिम कहते हैं- हू (Who),जवाब में सारा कहती हैं- टैंक (Tank)। सारा की बात सुनकर इब्राहिम कहते हैं- टैंक हू (Tank Who) तो हंसते हुए सारा कहती हैं- यॉर वेलकम। यानी इस जोक में सारा ने टैंक हू को थैंक्यू बना दिया और उसका जवाब वेलकम में दिया।
सारा अली खान के ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और सोशल मीडिया यूजर्स इन वीडियोज को पसंद भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स और अभिनेत्री के फैंस इन वीडियोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। न सिर्फ सारा बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स इब्राहिम को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर सिर्फ सारा अली खान ही नहीं बल्कि इब्राहिम की भी अच्छी फैन फॉलोइंग है। अक्सर इब्राहिम के भी वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। कभी क्रिकेट खलते इब्राहिम नजर आते हैं तो कभी बहन सारा के साथ मस्ती करते हुए।
वैसे बात सारा अली खान करियर की करें तो फिल्म केदारनाथ के साथ सारा अली खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह के साथ सिंबा में अपना जलवा बिखेरा। इसके साथ ही सारा आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आजकल में नजर आईं थीं।वहीं जल्दी ही सारा वरुण धवन के साथ कुली नंबर वन में नजर आएंगी।