अभिनेता शाहरुख खान काफी लंबे वक्त से पर्दे दूर हैं। हालांकि, इस बार वह आर. माधवन की 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' में नजर आए और रणबीर कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी उनकी उपस्थिति है। मगर दोनों ही फिल्मों में वह गेस्ट अपीयरेंस में ही नजर आए हैं। बतौर लीड एक्टर फैंस उनकी पर्दे पर वापिसी का इंतजार कर रहे हैं। फिल्मों से अलग शाहरुख को लेकर एक और दिलचस्प खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं।
बता दें कि मेन लीड रोल में शाहरुख खान अगले साल धमाका करने जा रहे हैं। जी हां, अगले साल शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इसके अलावा शाहरुख खान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने वाले हैं। यह खबर उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।
बता दें कि पिछले साल शाहरुख खान ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्रोमो किया था। प्रोमो देखने के बाद तमाम कयास लगाए जाने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहरुख डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए एक वेब सीरीज करेंगे। यह उनका डिजिटल डेब्यू होगा। कहा तो यह जा रहा है कि किंग खान ने एक वेब सीरीज साइन की है जो प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। फिलहाल इस वेब सीरीज को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि बीते वर्ष सितंबर में करण जौहर ने शाहरुख खान का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए कहा था, 'कभी नहीं सोचा कि बॉलीवुड के बादशाह खान इस तरह से उत्साह पैदा करेंगे। अब मैं कुछ भी देखने के लिए तैयार हूं।' इस पर शाहरुख ने ट्वीट किया, हम्म... पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त। शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान' में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास 'जवान' और 'डंकी' है।