बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फ़िल्म बच्चन पांडेय की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच उनकी तस्वीर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के साथ खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर को शिखर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस तस्वीर में अक्षय 'बच्चन पांडेय' के गेटअप में नजर आ रहे हैं, जिससे साफ अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शिखर ने उनसे फ़िल्म के सेट पर मुलाकात की होगी।
इस तस्वीर को साझा करते हुए शिखर ने लिखा, 'आपसे मिलना हमेशा मज़ेदार होता है। मुलाक़ात बढ़िया रही।' इस तस्वीर पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा गब्बर से गब्बर की मुलाकात। अक्षय कुमार इन दिनों जैसलमेर में फरहाद सामजी की फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग कर रहे हैं।
मालूम हो कि यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म वीरम की हिंदी रीमेक है। बच्चन पांडे में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे, दूसरी तरफ, कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी। बता दें कि बच्चन पांडेय को फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। साजिद के साथ अक्षय की यह दसवीं फ़िल्म है।
यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते शूटिंग में देरी हो गई। ऐसे में अब यह 26 जनवरी 2022 को रिलीज होगी। बीते दिनों अक्षय ने फिल्म का अपना पहला लुक साझा किया था, जिसमें वो काफ़ी अलग दिख रहे हैं। सिर पर वही कपड़ा बंधा है। एक आंख को पत्थर का दिखाया गया है।
गौरतलब है कि इस साल अक्षय कुमार की कई फ़िल्में रिलीज होनी हैं, जिनमें सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेलबॉटम, पृथ्वीराज शामिल हैं। हालांकि, अभी तक उनकी किसी फिल्म की रिलीज़ डेट का एलान नहीं हुआ है। वहीं, खबर है कि बेलबॉटम ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है, मगर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।