श्रेया घोषाल एक बेहतरीन सिंगर तो हैं हीं, वह एक बेहद प्यारी मां भी हैं। वह अक्सर अपनी और दिव्यान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जिनमें मां बेटे के बीच बेहद क्यूट बॉन्डिंग दिखाई देती है। बता दें कि श्रेया आज ही के दिन 22 मई को ही मां बनी थीं। आज उनके लाडले बेटे दिव्यान एक साल के हो गए हैं। तो चलिए इसी मौके पर आपको दिखाते हैं, दिव्यान और श्रेया की कुछ तस्वीरें। जिन्हें देखने के बाद आपका दिल भी खुश हो जाएगा।
सबसे पहले बात कर लेते हैं। इन तस्वीरों के बारे में। श्रेया और उनके पति शिलादित्या ने इस तस्वीर के जरिए ही बेटे दिव्यान की पहली झलक फैंस के साथ साझा की थी। इसके अलावा बोटे दिव्यान का नाम भी बताया था।
सबसे पहले बात कर लेते हैं। इन तस्वीरों के बारे में। श्रेया और उनके पति शिलादित्या ने इस तस्वीर के जरिए ही बेटे दिव्यान की पहली झलक फैंस के साथ साझा की थी। इसके अलावा बोटे दिव्यान का नाम भी बताया था।