एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक में नाम कमाया है। श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। श्वेता उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और श्वेता तिवार ने ट्रडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने लाल रंग की साड़ी कैरी की है, जिसमें वे बेहद सुंदर लग रही हैं। उनके साथ में उनके बेटे रेयांश भी नजर आ रहे हैं।
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वे शादी के ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। श्वेता ने लाल रंग की रफल साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन गोटा वर्क और लेस ट्रिम्स हैं। साड़ी में चारो तरफ किनारों पर बॉर्डर में स्कर्ट स्टाइल फ्लेयर्स हैं। इस साड़ी को उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। हॉल्टर नेक पर भारी कढ़ाई की गई है।
फैशन पेज पर इतनी है साड़ी की कीमत-
श्वेता तिवारी ने इन तस्वीरों में जो साड़ी कैरी की है, डिजाइनर के फैशन पेज पर उस साड़ी की कीमत 38,500 रुपये है। श्वेता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,वेडिंग का सीजन है। फैंस को उनकी ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रहीं हैं और फैंस श्वेता की तारीफ में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
श्वेता तिवारी अक्सर ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, श्वेता अपने बच्चों के साथ और खास मौंको पर कई तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में श्वेता ने अपने भाई की शादी कि तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में वे गुलाबी रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।