'शक्तिमान'...90 के दशक का यह सुपरहीरो एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को 300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म में शक्तिमान का किरदार कौन निभाएगा। बीच में खबरें आ रही थीं कि रणवीर सिंह गंगाधर का किरदार निभा सकते हैं। लेकिन, बाद में अभिनेता की पीआर टीम ने इन खबरों को अफवाह करार दिया। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी, शक्तिमान का रोन निभा सकते हैं। ऐसा क्यों? आइए जानते हैं...
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अभिनेता के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अब रणवीर सिंह की जगह 😂😂बाबा ने ली है यह जगह शक्तिमान की फिल्म में'। अन्य यूजर ने लिखा, 'एमसी शेर ही शक्तिमान है।' वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, 'तो क्या हम मान लें कि सिद्धांत ही शक्तिमान है'।
यह भी पढ़ें : चीन में हो रहा लॉकडाउन का विरोध, लोग बप्पी दा का 'जिम्मी जिम्मी' गाकर कर रहे प्रदर्शन
हालांकि, सच यह है कि कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन को एक हैलोवीन ट्विस्ट दिया है। एक तरफ जहां सिद्धांत ने शक्तिमान बनने का फैसला किया। वहीं, दूसरी तरफ, ईशान ने 2005 में आई फिल्म 'चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री' के विली वोंका का गेटअप धारण किया है।
यह भी पढ़ें : टीवी इंडस्ट्री छोड़ना चाहती थीं वैशाली ठक्कर, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा