देखकर लगता नहीं कि सिकंदर खेर 41 साल के हो गए हैं और जिन लोगों ने उनकी जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग्स या पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान देखी है, वे उनकी तारीफ करते अभी से नहीं थक रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर से भले ये लगता हो कि इस फिल्म की मुख्य सूत्रधार अभिनेत्री हुमा कुरैशी हैं, लेकिन फिल्म देखने वालों का दावा है कि इस फिल्म में असल धमाका सिकंदर खेर करने वाले हैं। सिकंदर खेर 31 अक्तूबर को अपना जन्मदिन अपनी इस नई फिल्म का इंतजार करते हुए मना रहे हैं। उनके प्रशंसकों के लिए हम लेकर आए हैं सिकंदर की कलंदरी की कुछ कमाल की बातें जो शायद आपको भी पहले से न पता हों..
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर निर्देशक फरहान अख्तर की डेब्यू फिल्म ‘दिल चाहता है’ ने साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की साझेदारी वाली कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट की ये पहली फिल्म थी और इस फिल्म ने इस नए प्रोडक्शन हाउस को भी हिंदी सिनेमा में शानदार शुरुआत दी। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म में सैफ अली खान द्वारा अभिनीत भूमिका पहले सिकंदर खेर को ऑफर की गई थी और ना जाने किस धुनकी में सिकंदर ने ये फिल्म करने से मना कर दिया था।
बड़े सितारों के परिवारों के बच्चे जब भी अपना घरेलू पेशा अपनाना शुरू करते हैं तो पहले उनकी जमकर घिसाई जरूर होती है। सिकंदर खेर के साथ भी यही हुआ। और ये जानकर आपको भी हैरानी होगी कि अभिनय की जो उनकी पहली वर्कशॉप थी, उसमें उनके बैचमेट थे अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन। बताते हैं कि सिकंदर ने एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से छह महीने का कोई कोर्स भी किया है। सिकंदर के अभिनय में एक अलग तरह की चिंगारी तो रही है लेकिन ये पहली बार है कि निर्देशक श्रीराम राघवन ने फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में इस सही दिशा से हवा दी है।
जहां तक बात फिल्म जगत में उनके दोस्तों की है तो एक्टिंग वर्कशॉप में उनके बैचमेट रहे अभिनेता अभिषेक बच्चन और सिकंदर खेर की दोस्ती पूरी मुंबई को पता है। दोनों के बीच भाइयों जैसा प्रेम रहा है और दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते भी नजर आते हैं। दोनों का ये साथ बचपन से रहा है और फिल्म ‘प्लेयर्स’ में ये दोनों साथ काम भी कर चुके हैं। सिकंदर खेर और अभिषेक बच्चन एक दूसरे के माता पिता का सम्मान भी इसी दोस्ती के नाते बहुत संस्कारित तरीके से करते हैं और उनके पैर छूते हैं।
सिकंदर खेर बचपन से ही खेलों में रुचि लेते रहे हैं और सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई खेलों में उन्हें महारत हासिल है। वह एक शौकिया गोल्फर है और अब भी अपने अभ्यास को जारी रखने के लिए कुछ न कुछ समय निकालने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने राज्य स्तर पर हैंडबॉल, बास्केटबॉल और जिला स्तर पर टेबल टेनिस व लान टेनिस भी खेला है।