हिंदी सिनेमा के शो मैन संजय लीला भंसाली को देश विदेश में प्रसिद्ध करने वाली फिल्में 'गोलियों की रासलीला- रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' लिखने वाले लेखक सिद्धार्थ और गरिमा की बतौर निर्देशक अरसे से प्रतीक्षित फिल्म ‘दुकान’ के कलाकारों का चयन हो गया है। इस फिल्म में सिकंदर खेर और मोनिका पंवार की जोड़ी किराए की कोख का धंधा करने वालों की कहानी के कुछ नए सिरे तलाशते नजर आएंगे। सिद्धार्थ और गरिमा इसके अलावा सोनी पिक्चर्स की भी एक फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं जिसकी कहानी उत्तर भारत की खापों के फैसलों पर आधारित है और जानकारी के मुताबिक इसमें ऑनर किलिंग का मुद्दा फोकस में होगा
सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वाहल पिछले तीन साल से फिल्म निर्देशन में अपना करियर शुरू करने की कोशिश करते रहते हैं। बीते साल चर्चा थी कि इन लेखकों की निर्देशन में शुरुआत फिल्म 'साले आशिक' से होने जा रही है और इस फिल्म में पैसा लगाने के लिए सोनी पिक्चर्स ने हां कर दी है। तब कहा गया था कि इसकी शूटिंग साल की दूसरी छमाही में शुरू हो सकती है लेकिन कोरोना के चलते ये योजना टल गई।
सिकंदर खेर का नाम जिस फिल्म ‘दुकान’ के लिए फाइनल होने की जानकारी मंगलवार को मिली, वह फिल्म ‘साले आशिक’ से भी पहले से प्रस्तावित है। सरोगेसी को लेकर देश में अब तो नया कानून बन चुका है और अब कोई भी सिंगल पैरेंट या ऐसे पैरेंट्स जो पहले से ही स्वस्थ बच्चे के माता पिता हैं, अब सरोगेसी के जरिए बच्चे नहीं पैदा कर पाएंगे। सिद्धार्थ-गरिमा की सरोगेसी पर बनने जा रही फिल्म का विषय विस्तार में क्या होगा,ये तो अभी इन दोनों ने खुलासा नहीं किया है लेकिन फिल्म की लीड कास्ट अब करीब करीब फाइनल हो चुकी है।
हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘आर्या 2’ से फिर सुर्खियों में लौटे अभिनेता सिकंदर खेर का वासन बाला की फिल्म ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ में भी दमदार किरदार बताया जाता है। सिद्धार्थ गरिमा की फिल्म ‘दुकान’ में उनके साथ फीमेल लीड के तौर पर मोनिका पंवार का नाम फाइनल हो चुका है। मोनिका को वेब सीरीज ‘जामतारा: सबका नंबर आएगा’ से खासी चर्चा मिल चुकी है। फिल्म के लिए सिकंदर और मोनिका दोनों ने स्क्रिप्ट की रीडिंग शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर के काबू में आते ही होली के आसपास इस फिल्मी की शूटिंग शुरू हो सकती है।
सिद्धार्थ और गरिमा को 'गोलियों की रासलीला- रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' के अलावा 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा', 'कबीर सिंह', 'जर्सी' जैसी फिल्मों की पटकथाएं और संवाद लिखने के लिए जाना जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान खुद सिद्धार्थ और गरिमा ने बताया कि वह फिल्म 'दुकान' से निर्देशन में अपने करियर की शुरुआत करेंगे। इन दोनों के मुताबिक फिल्म 'दुकान' सरोगेसी के मुद्दे पर आधारित है। इसी फिल्म का शीर्षक इन दोनों ने पहले 'जैस्मिन' सोचा था।