आकाश अंबानी की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्रिटीज पहुंचे थे । इसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, आमिर खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े स्टार्स शामिल हुए। 9 मार्च को आकाश अंबानी ने श्लोका मेहता के साथ सात फेरे लिए थे ।
इसके बाद 10 और 11 मार्च को रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी । इस पार्टी में 80 के दशक की एक ऐसी स्टार पहुंची थीं जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं । ये एक्ट्रेस थीं सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal)। सिमी ग्रेवाल 80 के दशक की पॉपुलर हीराइनों में से एक थीं ।
राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में सिमी का बोल्ड अंदाज देखने को मिला था । सिमी 72 साल की हो चुकी हैं । लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है । सिमी इस उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं । वो आकाश के रिसेप्शन में ऑफ व्हाइट कलर की गाउन पहनकर पहुंची थीं ।
पूरी पार्टी में सिमी के लुक की चर्चा रही । सिमी अब लाइम लाइट से दूर रहती हैं । सिमी ने 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था । इससे पहले वो इंग्लैंड में रहती थीं । सिमी के पिता जी एस ग्रेवाल आर्मी में ब्रिगेडियर थे।
फिल्मों में काम करना बंद किया तो सिमी अपने टॉक शो Rendezvous with Simi Garewal से चर्चा में रहने लगीं । सिमी का ये शो काफी विवादित रहा । दरअसल, सिमी आये हुए मेहमानों से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछती थीं और इसके बाद उनके खुलासे विवाद में बदल जाते थे ।