बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर विवादों फंस गई हैं। रविवार को देश के कई हिस्सों में वाल्मीकि समाज के लोगों ने सोनाक्षी के पुतले फूंके। लोगों का आरोप है कि एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में वाल्मीकि समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग किया। इस घटना के बाद सोनाक्षी ने माफी मांगी है।
सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा- 'दिनांक 23 जुलाई 2019 के दिन सिद्धार्थ कनन के साथ हुए मेरे साक्षात्कार के संदर्भ में, मैं सुनिश्चित करती हूं कि वाल्मीकि समाज के प्रति मुझे अत्यंत आदर है और समाज तथा देश की आजादी के प्रति उनके योगदान पर पूरा गर्व है।'
सोनाक्षी ने आगे लिखा- 'हालांकि पूर्ण रूप से अनजाने में मेरे द्वारा बोले गए किसी भी शब्द या बात से किसी भी व्यक्ति, समाज या समूह को किसी भी प्रकार की ठेस पहुंची हो, तो मैं नम्रता पूर्वक क्षमा चाहती हूं और आश्वस्त करती हूं कि ऐसा मेरा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं थी।'
इस मामले में उत्तर प्रदेश के रामपुर में वाल्मीकि समाज के लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाल को तहरीर सौंपी। तहरीर में सोनाक्षी सिन्हा और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।