बॉलीवुड की मासूम हीरोइनों में से एक सोनाक्षी सिन्हा पर इन दिनों बॉडी बनाने का भूत चढ़ा हुआ है। उसके लिए उन्होंने एक गैराज जैसी जगह चुन रखी है।
रातोदिन 'गैरेज' में जाकर हाड़तोड़ मेहनत कर रही है मासूम हीरोइन
वह इन दिनों बेहताशा पसीना बहा रही हैं। दि इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक वह ऐसा अपनी आगामी फिल्मों 'फोर्स 2' और 'अकीरा' के लिए कर रही हैं।
रातोदिन 'गैरेज' में जाकर हाड़तोड़ मेहनत कर रही है मासूम हीरोइन
उन्होंने खुद ही अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा, क्या दिन है यह, मंगलवार को इतना परिवर्तन।
रातोदिन 'गैरेज' में जाकर हाड़तोड़ मेहनत कर रही है मासूम हीरोइन
कुछ दिनों पहले सोनाक्षी ने कहा था, 'इन दिनों जो मैं कर रही हूं, उसका खूब लुत्फ उठा रही हूं। इन दिनों मैं बहुत खुश हूं'।
रातोदिन 'गैरेज' में जाकर हाड़तोड़ मेहनत कर रही है मासूम हीरोइन
और खुश हो भी क्यों न। इन दिनों चाहे किरदार निभाने के चलते ही पर वह अपना वजन घटाने पर मेहनत कर रही हैं।