कृति सैनन, वरुण शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म अर्जुन पटियाला को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। लेकिन फिर भी एक खास वजह से फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। इस फिल्म में सनी लियोनी ने कैमियो किया। इसमें उन्होंने दिलजीत के किरदार को एक फोन नंबर दिया। मेकर्स को नहीं पता था कि इस तरह किसी के फोन नंबर का फिल्म में इस्तेमाल करना किसी के लिए भारी मुसीबत बन सकता है।
लोगों ने इसे सनी लियोन का नंबर समझ लिया और अब उस नंबर पर 500 से ज्यादा कॉल आ चुकी हैं। असल में यह नंबर दिल्ली की एक निजी कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव पुनीत अग्रवाल का मोबाइल नंबर है।
पुनीत अग्रवाल के मुताबिक उनके नंबर पर विदेशों तक से वीडियो कॉल आ रही हैं। फोन उठाते ही अश्लील बात करते हुए लोग सनी लियोन के बारे में पूछने लगते हैं। इन कॉल की वजह से कंपनी ने उसे नौकरी से निकालने की चेतावनी तक दे डाली है। इन सब बातों से परेशान होकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
सनी ने फिल्म मेकर्स की इस बड़ी गलती के लिए पुनीत से माफी मागंते हुए कहा कि ऐसा करने का उनका कोई इरादा नहीं था। जूम को दिए इंटव्यू में सनी ने कहा, 'सॉरी, मैं नहीं चाहती थी कि आपके साथ ऐसा कुछ हो। आपको जरूर कुछ दिलचस्प लोग फोन कर रहे होंगे।'