सुशांत सिंह राजपूत केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी के तौर पर देखी जा रही हैं। जिसके चलते सभी की नजरें सिर्फ और सिर्फ रिया पर ही टिकी हुई हैं। मुंबई और बिहार पुलिस के बाद अब सीबीआई ने हाल ही में इस केस को अपने हाथों में लिया है और जांच पूरी होने व रिपोर्ट सौंपने के पहले ही लाखों- करोड़ों लोग रिया को सुशांत की मौत का गुनहगार मान चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे हैं जो रिया को सजा देने की बात कर रहे हैं। दरअसल जब से सुशांत केस में बिहार पुलिस की एंट्री हुई है उसके बाद से ही इस केस में कई खुलासे देखने को मिले हैं। वैसे तो रिया पर कई संगीन आरोप लगे हैं, लेकिन इन आरोपों में जो मुख्य है, वो ये कि अभिनेत्री पैसे हड़पने के इरादे से सुशांत की जिंदगी में आई थीं।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि सुशांत की जिंदगी में आने के बाद एक तरफ जहां दिवंगत अभिनेता का बैंक बैलेंस कम हुआ तो वहीं रिया चक्रवर्ती की संपत्ति बढ़ गई। चाहें बात फ्लैट्स आदि खरीदने की हो या फिर बात हो विदेशी ट्रिप्स की, सुशांत के आ जाने के बाद रिया की जिंदगी काफी लग्जरी हो गई थी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या रिया के लिए सुशांत एक एटीएम कार्ड की तरह थे?
सुशांत- रिया की यूरोप ट्रिप
सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती की यूरोप ट्रिप भी काफी अहम है। बता दें कि 2019 में रिया ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे जिनमें वो यूरोप में छुट्टियां मनाती नजर आ रही थीं। उस वक्त तक शायद किसी को भी नहीं पता था कि सुशांत भी उस ट्रिप में रिया के साथ थे। या फिर दूसरे शब्दो में कहें कि उस पूरी ट्रिप का खर्चा सुशांत ने ही उठाया था। सुशांत के अकाउंटेट संदीप श्रीधर ने ट्रिप के खर्चे की जानकारी दी थी। सुशांत के चार्टेड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर ने उनकी बैंक स्टेटमेंट का खुलासा किया था। संदीप ने सुशांत के अन्य सभी खर्चों के साथ यह भी बताया कि इस यूरोप ट्रिप पर सुशांत के 50 लाख रुपये खर्च हुए थे। जिसकी जानकारी उनकी बैंक स्टेटमेंट में भी है। वैसे इस स्टेटमेंट में पूजा के नाम पर भी कई लाख रुपये इधर उधर किए गए। इसके साथ ही रिया के भाई के अकाउंट में भी कई बार सुशांत के खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए थे। इन सबके साथ ही स्टेटमेंट में रिया के शॉपिंग और मेकअप के खर्चे तक भी शामिल थे, जो काफी महंगे थे।
यूरोप ट्रिप के बाद परेशान और उदास रहते थे सुशांत
सुशांत के पुराने असिस्टेंट, बॉडीगार्ड और कुक ने भी यूरोप ट्रिप का जिक्र किया था। इन सभी के बयानों में एक बात पर सहमति थी और वो ये कि यूरोप ट्रिप से आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत उदास और परेशान से दिखते थे। वो न सिर्फ बीमार रहने लगे थे बल्कि उनकी ऊर्जा भी कम हो गई थी। इसके साथ ही एक और बात जो इन सभी के साथ ही सुशांत के दोस्तों ने भी कही थी वो ये कि रिया के आने के बाद सुशांत के खर्चे बढ़ गए थे और जब ये बात उन्होंने दिवंगत अभिनेता से कही थी तो जवाब मिला था, 'तुम लोग इन सब में मत पड़ो, सब ठीक है।'
सुशांत के अकाउंट से निकाले गए 50 करोड़ रुपये
याद दिला दें कि बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय खुद बता चुके हैं कि चार साल में सुशांत के एकाउंट से 50 करोड़ रुपये निकल गए, जबकि सुशांत ने इस बीच कोई नई प्रॉपर्टी भी नहीं खरीदी। दूसरी तरफ रिया ने इस दौरान करोड़ों रुपये की कीमत वाले फ्लैट खरीद लिए, जबकि उनकी आमदनी भी इतनी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया की सालाना आय करीब 14 लाख रुपये है। ऐसे में रिया ने पिछले दो तीन साल में करोड़ों की कीमत वाले दो फ्लैट कैसे खरीद लिए। जानकारी के मुताबिक इनमें एक फ्लैट नवी मुंबई में है, जो रिया के नाम बताया जा रहा है। वहीं दूसरा फ्लैट मुंबई के सबसे पॉश इलाके खार में है, जो रिया के पिता के नाम से रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि खार वाले फ्लैट की कीमत 76 लाख रुपये है और जीएसटी, स्टैम्प ड्यूटी आदि चुकाने के बाद रिया को यह फ्लैट तकरीबन 80 लाख रुपये कीमत में पड़ा है। हालांकि रिया ने इस फ्लैट के लिए एचडीएफसी बैंक से 50 लाख रुपये का लोन भी लिया है अभी तक इस फ्लैट की 45 फीसदी रकम चुका दी गई है। इन सबके अलावा बड़ी बात है कि सुशांत की दो कंपनियों का पता भी नवी मुंबई में स्थित रिया के पिता के आवास का है।