सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके अचानक निधन पर किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 13 दिन बाद परिवार का आधिकारिक बयान आया था जिस पर अभिनेता रणवीर शौरी ने ट्वीट किया है।
सुशांत के निधन के बाद नेपोटिज्म से लेकर बॉलीवुड में गुटबाजी तक कई बातें चल पड़ी हैं। साथ ही सुशांत के डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। अब परिवार के बयान के बाद रणवीर शौरी ने कहा है कि उम्मीद है सोशल मीडिया पर चल रही बातों पर रोक लगेगी।
रणवीर शौरी ने लिखा कि 'सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बयान के बाद सोशल मीडिया पर कोई अफवाह नहीं उड़नी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि उनके दुखी प्रशंसकों को शांति मिलेगी और वो शांत रहेंगे।'

इससे पहले सुशांत के परिवार ने अपने बयान में कहा कि 'आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत और लेकिन हमारे लिए गुलशन। खुला दिल, बातूनी और तेज दिमाग। हर चीज के लिए जिज्ञासु, हर बात को लेकर उत्सुक रहने वाला। बड़े सपने देखना और उन्हें सच कर दिखाना उसका शौक था। मुस्कुराता तो खिल उठता, परिवार के बड़ों का गौरव और बच्चों के लिए प्रेरणा। एक दूरबीन हमेशा साथ रखता, शनि ग्रह के छल्लों को निहारने का शौक जो था। हमें ये मानने में बरसों लगेंगे कि उसकी हंसी कभी हमारे कानों में नहीं गूंजेगी।'
परिवार ने अपने बयान में आगे कहा कि 'वो अपने प्रशंसकों से बेहद पार करता था। आप सबने हमारे गुलशन पर जो असीम प्रेम बरसाया है उसके लिए हम मन से कृतज हैं। अब जब वो हमारे साथ नहीं हैं, उसके स्मृति को संजोने के लिए हमने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की है। उद्देश्य सुशांत के पसंदीदा क्षेत्र जैसे कि सिनेमा, विज्ञान और खेल में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन प्रोत्साहन देना है।'
सारा अली खान से लेकर जाह्नवी कपूर तक, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं ये स्टार किड्स