सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई की तस्वीरें और वीडियोज साझा कर रही हैं। श्वेता ने बीते शनिवार को सुशांत की याद में एक वर्चुअल प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
श्वेता के कार्यक्रम में 101 से अधिक देशों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। श्वेता ने बताया कि नकारात्मकता को कम करने के लिए एक वैश्विक प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर गायत्री मंत्र का पाठ भी किया।
श्वेता ने वीडियो साझा कर लिखा कि 'इस आयोजन को लेकर बहुत शुक्रगुजार हूं। हमें अपने चारों ओर सशक्त सकारात्मकता महसूस हो रही है। उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने इसे व्यवस्थित करने में मदद की और इस बड़े परिवार में शामिल हुए। यह एक अद्भुत अनुभव है। 101 से ज्यादा देशों के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह हिंदू, मुस्लिम या ईसाई थे। सभी ने सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया। भगवान इस लड़ाई के लिए एकजुट रखें।'
इससे पहले श्वेता ने लिखा, 'पूरी दुनिया ने सीबीआई जांच के लिए लगातार संघर्ष किया है और अब यह सीबीआई की जिम्मेदारी है कि हम उन पर अपना भरोसा बनाए रखें। हमें पूरा विश्वास है कि सीबीआई निश्चित रूप से सच्चाई को सामने लाएगी और न्याय दिया जाएगा।'
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर सीबीआई की पूछताछ जारी है। रविवार को मुंबई में जांच का तीसरा दिन है। रविवार को सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से पूछताछ की। यह पूछताछ चार घंटे से भी अधिक समय तक चली।